आजमगढ़, सितम्बर 11 -- सगड़ी, हिन्दुस्तान संवाद। जीयनपुर कोतवाली के नौशहरा मोहल्ला में प्रेम प्रपंच को लेकर लोकोपायलट दुर्गेश कुमार की हुई हत्या के आरोप में सभी पांच आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। हत्या के तीसरे दिन भी गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। तनाव के चलते आरोपियो और मृतक के घर पर अभी भी पुलिस फोर्स तैनात है। जीयनपुर कस्बा के नौशहरा मोहल्ला निवासी लोकोपायलट दुर्गेश कुमार की संदिग्धावस्था में मौत हो गई थी। दुर्गेश के भाई अजीत की तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने जीयनपुर में सड़क जाम किया था। घटना के बाद से पुलिस जांच में जुटी हुई है। मंगलवार को पुलिस ने लोकोपायलट की कथित प्रेमिका का भी बयान दर्ज किया। लोकोपायलट का चार साल से युवती से संबंध बताया जा रहा है। घटना...