बरेली, दिसम्बर 4 -- बरेली। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन की 48 घण्टे की हंगर स्ट्राइक का गुरुवार की सुबह 10 बजे समापन हुआ। लोको पायलट की 11 सूत्रीय मांग पर एक पर भी सहमति नहीं बनी। दो दिनों से बरेली जंक्शन, बरेली सिटी आदि सभी लोको लॉबियों पर ट्रेन ड्राइवर अपनी मांगों के संबंध में हंगर स्ट्राइक कर प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन उनके प्रदर्शन पर किसी प्रकार का कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया। ना तो कोई अधिकारी ज्ञापन लेने पहुंचा। ना ही रेल मंत्रालय या रेल बोर्ड से कोई आश्वासन मिला। इसको लेकर संगठन में बेहद ही आक्रोश व्याप्त है। पदाधिकारी अब बड़े प्रदर्शन की तैयारी करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...