प्रयागराज, जनवरी 31 -- लोको पायलट की सतर्कता से शुक्रवार शाम को बुजुर्ग की जान बचाई गई। प्रयागराज जंक्शन से करीब एक किलोमीटर दूर दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर बुजुर्ग लेट गया था। उसी समय सीमांचल एक्सप्रेस आ रही थी, लेकिन लोको पायलट ने समय रहते स्थिति को भांप लिया और इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। बताया जा रहा है कि शाम 5:36 बजे प्रयागराज जंक्शन से निकली सीमांचल एक्सप्रेस जब निरंजन पुल पार कर आजाद नगर मोहल्ले के पास पहुंची तो लोको पायलट की नजर ट्रैक पर पड़े एक व्यक्ति पर पड़ी। संयोग से ट्रेन की रफ्तार कम थी, जिससे पायलट को ट्रेन रोकने का मौका मिल गया। ट्रेन के रुकते ही आसपास के लोगों ने भी मौके पर पहुंचकर वृद्ध को ट्रैक से हटाया। आजाद नगर निवासी शिक्षक रविंद्र मिश्र अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और वृद्ध को समझा-बुझाकर ट्रैक से किन...