चंदौली, अप्रैल 28 -- पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। रेलवे में सेवा दे रहे लोको पायलटों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें लोको इंजनों के केबिन में ही वाटरलेस यूरिनल केबिन की सुविधा मिलेगी। रेलवे ने पीडीडीयू रेल मंडल लोको पायलटों की दिक्कतों को देखते हुए मंडल के 18 लोको इंजनों की केबिन में यूरिनल की सुविधा शुरू की है। इससे लोको पायलटों को काफी सहूलियत होगी। लोको इंजनों में अब तक यूरिनल की सुविधा नहीं होने से जरूरत पड़ने पर महिला और पुरुष लोको पायलटों को जरूरत महसूस होने पर काफी दिक्कत होती है। खासकर लंबी दूरी की ट्रेनों में काफी परेशानी होती थी। लेकिन रेलवे की ओर से अब यह व्यवस्था शुरू होने से बड़ी राहत मिली है। लोको शेड पीडीडीयू रेल मंडल के लोको पायलटों की सुविधा के लिए रेलवे बोर्ड और आरडीएसओ के निर्देश के अनुसार इलेक्ट्रिक इंजनों में वॉटरले...