हापुड़, जून 12 -- हापुड़। रेलवे ने ट्रेनों के सुरक्षित और निर्बाध संचालक को सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब लोको पायलटों को साथ साथ उनके परिवारों की भी काउंसलिंग की जाएगा, ताकि लोको पायलटों को पर्याप्त आराम और मानसिक शांति मिल सकें। टीम लोको पायलटों के आवास पर जाकर उनके परिवार और पत्नियों से बातचीत कर क्वालिटी रेस्ट समेत अन्य बिंदुओं पर जानकारी करेगी। रेलवे स्टेशन के पास रेलवे कालोनी में करीब 40 लोको पायलट और 35 लोको पायलट परिवार के साथ रहते हैं। लोको पायलटों की 12 से 16 घंटे की शिफ्ट होती है। इस दौरान उनकी एकाग्रता और सजगता अत्यंत आवश्यक होती है। टीम लोको पायलटों के परिजन से बातचीत कर यह जानने का प्रयास करेगी कि क्या पायलट को पर्याप्त नींद और आराम मिल रहा है। काउसलिंग के दौरान परिवारों को यह भी बताया जाएगा कि पायलट क...