फर्रुखाबाद कन्नौज, अगस्त 12 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। ऐतिहासिक दरगाह हज़रत सय्यद शाहबुद्दीन औलिया के चार दिवसीय उर्स के तीसरे दिन गागर चादर पेश की गई। इस मौके पर अकीदतमंदों का हुजूम उमड़ा दरगाह के सज्जादा नशीन मुहम्मद शरीफ उर्फ मोहब्बत शाह के सरपरस्ती में गागर चादर पेश हुई। सोमवार सुबह फज्र नमाज बाद कुरानख्वानी हुई। जोहर नमाज बाद हज़रत मुजद्दीद आलिफ सानी सरहिंद शरीफ पंजाब का कुल शरीफ बड़ी अकीदत के साथ मनाया गया। गागर व चादर में कव्वालों ने कलाम पेश किए। गागर व चादर दरगाह हज़रत भुल्लन शाह से दरगाह शहाबुद्दीन औलिया में पेश की गई। नायब सज्जादा नशीन मुहम्मद वसीम साहब ने मुल्क के अमन व चैन की दुआ की। सूफ़ी फहीम उर्फ राजा, मौलाना शोएब, मिन्हाज, फहीम, मोहसिन साबरी, अनवर खान, हाजी शाहनवाज, उमर खान, आकिब खान, मुबीन खान साबरी, अंसार साबरी, प्रवीन अ...