फर्रुखाबाद कन्नौज, अगस्त 13 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। दरगाह शहाबुद्दीन औलिया के उर्स का कुल फातिहा के बाद समापन हो गया। इस मौके पर जायरीनों का हुजूम उमड़ा। जायरीनों ने दरगाह पर चादरपोशी कर मन्नते और मुरादें मांगी। इस मौके पर कब्बालों ने सूफियाना कलाम पेश किए। मुल्क में खुशहाली की दुआ की गई। लोको स्थित दरगाह शहाबुद्दीन औलिया पर चल रहे 265 वे चार दिवसीय उर्स के आखिरी दिन दरगाह पर कोलकाता, महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली आदि शहरों से जायरीन पहुंचे। दरगाह पर उर्स के समापन के वक्त कव्वाली की महफिल सजी जिसमें कव्वालो ने बेहतरीन कलाम पेश किए। कुल शरीफ सज्जादानशीन मोहम्मद शरीफ उर्फ मोहब्बत शाह की जेरे सरपरस्ती में हुआ। उर्स व कुल के बाद मुल्क में खुशहाली के लिए दुआ की गई। कुल फातिहा बाद लंगर तक्सीम किया गया। नायाब सज्जादा नशीन शाह मुहम्मद वसी...