धनबाद, अक्टूबर 15 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता हीरापुर स्थित लोको टैंक पंपू तालाब में अभी तक गंदगी पसरी हुई है। दस दिनों बाद छठ पूजा की शुरुआत होनेवाली है और अभी तक तालाब की सफाई नहीं हो पाई है। लोको टैंक सौंदर्यीकरण योजना के नाम पर इसके मुख्य रास्ते को भी काटकर संकरा कर दिया गया है। छठ के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को यहां परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। लोको टैंक में हीरापुर, डीएस कॉलोनी, बिनोद नगर, चिरागोड़ा, बरमसिया शनि मंदिर इलाके से श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है। रेलवे के इस तालाब में बने घाट की वजह से लोग यहां आना चाहते हैं। नगर निगम ने तालाबों की सफाई तो शुरू की है लेकिन लोको टैंक में अभी भी गंदगी पसरी हुई है। ऐसे में लोगों को चिंता सता रही है कि समय पर इसकी सफाई होगी कि नहीं। ---- 13 करोड़ की लागत से निगम कर रहा लोको टैंक का सौंदर्...