चक्रधरपुर, जून 1 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर के लोको कॉलोनी स्थित शीतला माता मंदिर में शनिवार को लक्ष्मी नरसिंह मां की पूजा की गई। शनिवार की शाम लक्ष्मी नरसिंह मां की आरती की गई। खड़गपुर से आए पुजारी पार्थ सारथी ने शनिवार को हल्दी पाउडर से लक्ष्मी नरसिंह मां की प्रतिमा बनाई। वहीं संध्या के समय विधिवत पूजा-अर्चना कर कपाट खोला। जहां पर भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और दर्शन किए। पुजारी पार्थ सारथी ने बताया कि लक्ष्मी नरसिंह की पूजा का अर्थ है भगवान नरसिंह और मां लक्ष्मी की पूजा, जो दोनों शक्ति और भाग्य का प्रतीक है। यह पूजा विशेष रूप से नरसिंह जयंती जैसे अवसरों पर की जाती है, जहां भगवान नरसिंह के अवतार को मनाया जाता है। पूजा के दौरान भक्त लक्ष्मी नरसिंह स्तोत्र का पाठ करते हैं, जो भगवान नरसिंह और मां लक्ष्मी के गुणों और महिमा का वर्णन करता है...