चंदौली, अप्रैल 9 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू रेलवे मंडलीय अस्पताल में मंगलवार को व्याप्त दुर्व्यवस्था रिटायर्ड रेलवे इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन ने परिसर में धरना देकर रोष जताया। आरोप लगाया कि शिकायत के बाद भी रिटायर्ड रेलकर्मियों की समस्याओं को दूर नहीं किया जा रहा है। चेताया समस्या दूर न होने पर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। धरनारत रिटायर्ड रेलवे इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि मंडलीय लोको अस्पताल में भ्रष्टाचार चरम पर है। इसकी शिकायत करने के बाद भी किसी प्रकार का सुधार नहीं हुआ। मांग किया कि ओपीडी में चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराया जाय। स्वीकृत पदों के अनुरूप चिकित्सक एवं पैरा मेडिकल स्टाफ की व्यवस्था की जाय। आयोग से संभव न होने की स्थिति में संविदा पर व्यवस्था की जाए। गंभीर बीमारी के लिए जी...