देवरिया, मई 27 -- रुद्रपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। ललितांजलि सांस्कृतिक संस्था गोरखपुर द्वारा श्रीराम जानकी धर्मार्थ न्यास के सहयोग से क्षेत्र के प्राचीन ठाकुर द्वारा मन्दिर हरैया कन्हौली में पारम्परिक लोकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें लोक कलाकारों ने लोक संगीत की छटा बिखेर दी। समारोह का शुभारंभ दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री व पूर्व विधायक बेचन राम, ओलम्पियन संजीव कुमार व भाजपा नेता विजय कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जिसके बाद महराजगंज के पवन राज ने सीताराम चरित अति पावन व बाजे रे मुरलिया बाजे सुनाकर वातावरण को भक्तिमय कर दिया। मनोज मधुर ने परदेशिया बलम े बिना रहलो न जाता व मत भुलई ह परदेशी आपन गांव रे गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं की तालियां बटोरी। युवा गायक स्वतंत्र सिंह श्याम ने सरयू लहर में खेलें दशरथ ललनवां, नैना जुड़ाईल...प्रस्...