हल्द्वानी, सितम्बर 1 -- हल्द्वानी। मां नन्दा- सुनन्दा दिव्य ज्योति महोत्सव 2025 के उपलक्ष्य में खेल विभाग ने बालक/ बालिका वर्ग की क्रॉस कंट्री आयोजित करायी। क्रास कंट्री विवेकानंद स्कूल, आवास विकास से तिकोनिया तक आयोजित की गई। प्रतियोगिता में प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाले विजेता बालक वर्ग में लोकेश कुमार,पंकज, दिनेश मेहता, अभिषेक, वीरेंद्र खोलिया व बालिका वर्ग में दीपा नेगी, दीपिका, हर्षिता गुप्ता, कमला, आरती को मुख्य अतिथि आयोजन सचिव समीर आर्य, राजेन्द्र सिंह मेहरा (मुख्य मेला व्यवस्थापक), ललित मेहरा ने पदक देकर सम्मानित किया। इस दौरान जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत, उप क्रीड़ा अधिकारी वरुण बेलवाल, किशोर पाल, सतीश कुमार आर्या, श्याम भट्ट, गोपाल नेगी आदि मौजूद रहे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में एथलेटिक प्रशिक्षक महेश फर्त्याल, महेश ...