आगरा, मई 18 -- नगर निगम ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक और अहम कदम उठाया है। शहर भर में जगह-जगह लोकेशन स्टैंडी लगाकर नागरिकों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया जाएगा। सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम के अनुसार, लोकेशन स्टैंडी न केवल सूचना देने का एक आसान और असरदार जरिया है, बल्कि इससे आम जनता को स्वच्छता के महत्व को समझाने में भी मदद मिलेगी। इन स्टैंडीज पर स्वच्छता से जुड़े संदेश, कचरा निस्तारण के सही तरीके, डोर-टू-डोर कलेक्शन टाइमिंग और हेल्पलाइन नंबर प्रमुख रूप से दर्शाए जा रहे हैं। नगर निगम ने प्रमुख चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार क्षेत्र, पार्कों, शैक्षणिक संस्थानों और वार्ड कार्यालयों के बाहर ये स्टैंडी लगाने की योजना बनाई है। इसके अलावा सार्वजनिक शौचालयों और सामुदायिक भवनों में भी ये स्टैंडी लगाई जाएंगी ताकि ज्यादा से ज्यादा ल...