उरई, अक्टूबर 13 -- उरई। झांसी कानपुर रेलमार्ग पर ट्रेनों को यथावत जगह पर नहीं रोका जा रहा है। इससे नतीजा यह है कि आए दिन ट्रेनों को पकड़ने के लिए यात्रियों को दौड़ लगानी पड़ती है। सोमवार को कुछ ऐसा ही देखने को मिला। पहले से ही घंटों देरी से चल रही इंटरसिटी एक्सप्रेस का आखिरी बोगी आईओडब्लू आफिस तक खिंच गया। लोकेशन से आगे ट्रेन निकलने से यात्रियों को गाड़ी पकड़ने के लिए दौड़ना पड़ा। यात्रियों का कहना है कि जिस वक्त गाड़ी आई, उस समय कोच डिस्प्ले बोर्ड भी नहीं जल रहा था। माना जा रहा है कि इसी वजह से यह समस्या खड़ी हुई है। हालांकि यात्रियों ने इस पर नाराजगी जाहिर की है। सोमवार को 11109 झांसी लखनऊ इंटरसिटी अपने निधारित समय से करीब चार घंटे लेट रही। आठ बजे आने वाली गाड़ी पौने बारह आई। उसमें भी ट्रेन को यथावत जगह खड़ा करने के बजाए उसे आगे तक खींचा गया। इसके...