कन्नौज, मार्च 3 -- कन्नौज, संवाददाता। छापामार टीम की लोकेशन ट्रेस करने वाले गिरोह को चकमा दे कर परिवहन विभाग की टीम ने डग्गामारी करने वाली दो डबल डेकर बसों को सवारियां भरते हुए पकड़ लिया। यह लोग पिछले कई महीनों से परमिट के शर्तों के विपरीत लंबे रूट की सवारियां बिठाकर परिवहन विभाग को हजारों का चूना लगा रहे थे। इन बस मालिकों पर 30000 का जुर्माना लगाया गया है। जबकि पकड़ी गई दोनों बसों को कब्जे में लेकर कन्नौज डिपो में खड़ा कर दिया गया है। बता दें कि कुछ डबल डेकर बसें परमिट की शर्तों के विपरीत इंदरगढ़ तिराहे से दिल्ली अथवा राजस्थान सहित लंबे रूट की सवारियां बिठाकर परिवहन विभाग को चूना लगा रहे थे। यह गोरखधंधा पिछले लम्बे समय से चल रहा था। मामले की जानकारी मिलने पर परिवहन विभाग हरकत में आ गया और सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी इज्या तिवारी सहित उन...