देवरिया, मई 20 -- महुआडीह, हिन्दुस्तान संवाद। महाराष्ट्र से मोबाइल छिनकर भागे युवक की तलाश में रविवार को महाराष्ट्र की पुलिस महुआडीह पहुंची। जहां मोबाइल का लोकेशन ट्रेस कर क्षेत्र के सवरेजी खर्ग से युवक को दबोच लिया और पूछताछ करने के बाद उसे अपने साथ लेकर महाराष्ट्र चली गई। महुआडीह थाना क्षेत्र के सवरेजी खर्ग गांव निवासी उपेन्द्र पुत्र रामअवध चौहान करीब तीन माह पूर्व महाराष्ट्र के एक स्टेशन से एक महिला के हाथ से मोबाइल छिन कर भाग निकला था। मामले में महिला ने छिनैती समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया था। केस दर्ज करने के बाद महाराष्ट्र की पुलिस मोबाइल के लोकेशन के आधार पर युवक को ट्रेस कर रही थी, इसी बीच रविवार की दोपहर महाराष्ट्र की पुलिस महुआडीह पहुंची और लोकेशन के आधार पर युवक को सवरेजी खर्ग गांव के पास से दबोच लिया। पुलिस ने युवक के प...