एटा, जून 10 -- किशोरी को विषाक्त खिलाकर खुद जहर खाने वाले की तलाश में पुलिस की टीम जुटी है। पुलिस को मोबाइल नंबर से मिली लोकेशन के आधार पर बागवाला पुलिस युवक के घर पर पहुंच कर फोन किया। फोन करने पर मोबाइल कमरे में मिला। बाहर से ताला लगा हुआ है। पुलिस लड़के, उसके घरवालों की तलाश में जुटी है। लड़के के मिलने के बाद ही पूरा मामला खुल सकेगा। फिलहाल पुलिस रिश्तेदारों के पास पहुंचकर जानकारी कर रही है। थाना बागवाला के एक गांव निवासी किशोरी को 29 मई को जहर खाने पर मेडिकल कॉलेज लाया गया था। हालत गंभीर देख आगरा रेफर कर दिया था। आगरा में किशोरी का उपचार चल रहा था। रविवार रात को इलाज के दौरान किशोरी की मौत हो गई थी। इसके बाद परिवारीजन शव को गांव लेकर पहुंचे थे और मामले की जानकारी पुलिस को दी थी। घरवालों ने आरोप लगाए थे कि गांव ही एक लड़का बेटी को परेश...