रुद्रपुर, मई 6 -- रुद्रपुर, संवाददाता। राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने स्विफ्ट चाट ऐप के माध्यम से मोबाइल लोकेशन आधारित उपस्थिति दर्ज कराने के नए नियम का विरोध किया है। इस संबंध में संघ्र ने जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रारंभिक शिक्षा निदेशक को ज्ञापन भेजा है। राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने मंगलवार को जिला शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र कुमार मिश्रा को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि स्विफ्ट चाट ऐप के माध्यम से लोकेशन शेयर कर उपस्थिति दर्ज कराना शिक्षकों के लिए व्यावहारिक नहीं है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को विभाग द्वारा टैबलेट तो उपलब्ध कराए गए हैं, लेकिन न तो उनमें सिम की सुविधा है और न ही डेटा के लिए कोई धनराशि प्रदान की जा रही है। संगठन ने बताया कि उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तो किस...