बांदा, दिसम्बर 6 -- बांदा। संवाददाता अतर्रा कस्बा में नोइंट्री में तैनात पुलिस लाइन के सिपाही पर बाइक सवार लोकेशनबाज ने हमला कर दिया। आरोप है कि उसका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया और उसके कवर में रखे तीन हजार रुपये छीन लिए। धमकाया कि मौरंग के ट्रक रोकने की कोशिश की तो कुचलकर मार डालेंगे। सिपाही की तहरीर पर अतर्रा थाने में लोकेशनबाज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी प्रशांत कुमार की ड्यूटी शुक्रवार को रात अतर्रा कस्बा में बांदा रोड पर नो इंट्री में लगी थी। रात आठ बजे करीबअतर्रा कस्बा निवासी आलोक गर्ग बाइक पर आया और ड्यूटी पर तैनात सिपाही से भिड़ गया। कहा कि वह तक्कागिरी(लोकेशनबाजी) करते हुए मौरंग के ट्रक चित्रकूट तरफ पास कराता है। आरोप है कि युवक ने खुद को पत्रकार बताते हुए धमकाया। उसने समझाने का प्रयास किया तो युवक आग ब...