पलामू, अक्टूबर 8 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। चैनपुर प्रखंड के लोकेया गांव में श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के मौके पर बुधवार को भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा में भाग लेते हुए मुख्य अतिथि विधायक आलोक कुमार चौरसिया ने भगवान श्री लक्ष्मीनारायण से समस्त क्षेत्रवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में आध्यात्मिक जागरूकता, सांस्कृतिक एकता और सद्भावना को प्रोत्साहित करते हैं।यात्रा में हजारों की संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु सिर पर कलश धारण किए हुए "जय श्रीराम" और "हर हर महादेव" के जयघोष के साथ उपस्थित थे लोकेया गांव धर्म और आस्था के रंग में रंग गया।इस अवसर पर सनातन धर्म रक्षक गुरु पाण्डेय, भाजपा प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह, पूर्व सांसद घूरन राम, भाजपा कार्यकर्ता, ग्रामवासी तथा अने...