गाजीपुर, जून 26 -- गाजीपुर, संवाददाता। शहर में बिजली आपूर्ति के लिए करीब 25 किमी में अंडर ग्राउंड बिजली का केवल बिछाया गया है। जगह-जगह प्वाइंट बना है जहां से लोगों के घरों में बिजली जाती है। गर्मी में फाल्ट होने के बाद उसे खोजने में बिजली कमिर्यों के पसीने छूट जा रहे हैं। उसके बाद भी अंडर ग्राउंड केवल में फाल्ट नहीं मिलता है। इसका कारण की अभी तक बिजली विभाग के पास फाल्ट लोकेटर मशीन नहीं है। मशीन जिले में उपलब्ध नहीं होने के कारण वाराणसी से आने के बाद ही फाल्ट खोजा जाता है और मरम्मत संभव हो पाती है। गर्मी और उमस से लोग बेहाल है। इससे राहत पाने के लिए पंखा, कूलर भी काम नहीं कर रहे है। बिजली तार और ट्रांसफार्मर पर इस समय ओवरलोड चल रहा है। कई फीडर पर लोड होने के कारण बार-बार फाल्ट हो रही है। ऐसे में शहरभर में बिछे अंडर ग्राउंड केबल लोगों की प...