हमीरपुर, नवम्बर 18 -- हमीरपुर, संवाददाता। डीएम घनश्याम मीणा ने बताया कि अवैध खनन और परिवहन में लगी गाड़ियों की निकासी कराने वाले लोकेटर्स के नेटवर्क को तोड़ने के लिए काफी समय से काम चल रहा था। इससे राजस्व को क्षति पहुंच रही थी। साथ ही चेकिंग करने वाली टीमों की सुरक्षा भी प्रभावित थी। लिहाजा चार सदस्यीय टीम इस कार्य में लगी हुई थी। जिसके बाद अब जाकर इसमें सफलता मिली है। डीएम ने बताया कि जांच टीम को लोकेटरों के व्हाट्सएप ग्रुप का पता चला। इसमें दो सौ से अधिक लोकेटर और गाड़ी मालिक जुड़े हुए हैं। जांच में अभी 24 लोकेटरों के बारे में जानकारी मिली है। अन्य की भी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच की जा रही है। इस नेटवर्क से जुड़े एक-एक लोग को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि अवैध खनन के नेटवर्क को ध्वस्त किया जा...