फतेहपुर, नवम्बर 24 -- फतेहपुर। सदर कोतवाली में तीन नामजद सहित 12 लोकेटरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी लोकेटरों के साथ ही कार्रवाई से बच गए एंट्री के मास्टमाइंड ढाबा संचालक एक बार फिर से भूमिगत हो गए हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश देने में जुट गई है। बता दें कि एसटीएफ की कार्रवाई के 12 दिन बाद बढ़ते दबाव के बीच खनन निरीक्षक बिपेंद्र राजभर की तहरीर पर सदर कोतवाली में बहुआ रोड स्थित पार्थ ढाबा के संचालक देवांश, बेरागढ़ीवा निवासी रामू यादव और उसके सहयोगी, रायबरेली निवासी कपिल तिवारी सहित आठ कारों के अज्ञात वाहन चालक और स्वामी व अन्य अज्ञात वाहनों के मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। उक्त आरोपी ओवरलोड वाहनों की चेकिग में निकलने वाली टीम की लोकेशन ट्रक चालकों को देते थे। खनन निरीक्षक ने तहरीर में बताया है कि विगत कुछ महीनों से...