फतेहपुर, दिसम्बर 19 -- फतेहपुर,संवाददाता। मौरंग गाड़ियों के अवैध परिवहन में शामिल लोकेटरों के पूरे नेटवर्क की कड़ी एसटीएफ खोज रही है। एसटीएफ ने बांदा से लखनऊ तक फैले इस नेटवर्क को जड़ से उखाड़ने का मन बना लिया है। जिसमें कई बड़ी मछलियों के फंसने की आशंका है। लोकेशन, एंट्री के खेल में शामिल कुछ ढाबे तो जांच के दायरे में आ गए हैं। लेकिन कई ऐसे हैं जो नेटवर्क में शामिल होने के बाद भी बचत का रास्ता खोज रहे हैं। ढाबों के साथ-साथ एसटीएफ बांदा-बहराइच मार्ग स्थित चाय, पंचर की दुकान वालों को भी रडार में लिया है। जांच टीम को आशंका है कि इन छोटी गुमटियों से अधिकारियों के गुजरने की सूचना लोकेटरों तक पहुंचाई जाती थी। बता दें कि 11 नवंबर को एसटीएफ द्वारा थरियांव थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। एसटीएफ ने खुलासा किया था। जिले में मौरंग का अवैध परिवहन हो र...