हमीरपुर, नवम्बर 20 -- हमीरपुर, संवाददाता। गंभीर धाराओं में सदर कोतवाली में दर्ज हुई एफआईआर के बाद पुलिस ने लोकेटरों के खिलाफ एक्शन शुरू कर दिया है। पुलिस की चार टीमों ने छापेमारी करनी शुरू कर दी है। कल देर शाम पुलिस ने बिवांर से एक लोकेटर को उठा लिया। अन्य की तलाश की जा रही है। अभी तक अफसरों की लोकेशन देने वाले अब खुद बगैर किसी लोकेशन के भूमिगत हैं। इनके मोबाइल भी स्विच ऑफ हैं। उधर, खनिज विभाग के खनन कार्य में लगे वाहनों में बीटीएस सिस्टम लगाए जाने के बाद से ट्रक मालिकों की आवाजाही बढ़ गई है। हालांकि बुधवार को कार्यालय में सन्नाटा दिखाई दिया। अवैध खनन और ओवर लोडिंग करने वालों के विरुद्ध प्रशासन की कार्रवाई से हड़कंप का माहौल बना हुआ है। पड़ोसी जनपदों में एसटीएफ की कार्रवाई के बाद से प्रशासन ने यहां भी शिकंजा कसते हुए अवैध खनन और ओवर लोडिंग क...