हमीरपुर, नवम्बर 20 -- 0 खदानों में ट्रकों की संख्या आधी हुई, लोकल के ट्रक मालिकों ने खड़े कर दिए ट्रक 0 अंडरलोड मौरंग लेकर जाने वालों को मंडी में नहीं मिल रहे भाव, नुकसान का डर हमीरपुर, संवाददाता। जनपद में ओवर लोडिंग और अवैध परिवहन को लेकर प्रशासन की सख्ती के बीच लोकेटरों के विरुद्ध शुरू हुई कार्रवाई का खदानों में रियेक्शन दिखने लगा है। अधिकांश खदानों में ट्रकों की संख्या में गिरावट आ गई है। अंडरलोड रॉयल्टी लेकर चलने वाले ट्रक मालिकों की मानें तो उनका खर्चा नहीं निकल रहा है। बाहरी जनपदों से आने वाली ओवरलोड गाड़ियां सस्ते में बिक रही हैं। लिहाजा लोकल के ट्रक मालिकों ने अपने ट्रकों को खड़ा करना शुरू कर दिया है। पड़ोसी जनपद में अवैध खनन, परिवहन करने वालों के विरुद्ध एसटीएफ के शिकंजा कसने के बाद यहां भी प्रशासन ने अफसरों की लोकेशन लेने वालों के व...