फतेहपुर, नवम्बर 18 -- फतेहपुर। एसटीएफ की कार्रवाई के बाद खाकी अपने दामन में लग रहे दाग को साफ करने में जुट गई है। मंगलवार को हमीरपुर और रायबरेली में वहां के स्थानीय लोकेटरों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया तो दोआबा में भी पुलिस लोकेटरों की तलाश में जुट गई है। रात को पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्रों में कई स्थानों में दबिश दी है। आठ दिन पूर्व यानी 11 नवंबर की रात एसटीएफ लखनऊ की टीम ने एक साथ फतेहपुर, रायबरेली, उन्नाव में ओवरलोड ट्रकों को लोकेटरों के साथ पकड़ कर अवैध परिवहन के सिंडीकेट का खुलासा किया। एआरटीओ, पीटीओ, खनिज अधिकारी, उनके चालक, गनर सभी मुकदमों में नामजद हुए। एसटीएफ के खुलासे के बाद यह साफ हो गया कि बिना अधिकारियों के मिलीभगत के यह एंट्री, पासिंग और अवैध परिवहन का खेल नहीं चल रहा था। खनन के रास्तों में पड़ने वाले थानों की पुलिस ...