फतेहपुर, दिसम्बर 4 -- फतेहपुर। एसटीएफ की सख्ती और मामले में शासन की नजर होने से लोकेटरों की उल्टी गिनती शुरु हो गई है। सदर कोतवाली में लोकेटरों के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमें की विवेचना अचानक से तेज हो गई है। लोकेटरों को पकड़ने के लिये पुलिस की तीन टीमें रवाना है। संबंधित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस ने लोकेटरों के उपलब्ध नंबरों का सीडीआर निकलवाया है वहीं व्हाट्सएप डाटा के लिये मेटा को मेल भेजी गई है। दूसरी ओर मुकदमें लोकेटरों की जिन गाड़ियों का जिक्र है। उनकी ब्योरा एआरटीओ दफ्तर से निकलवाने के बाद उनके मालिकों और चालकों की तलाश में पुलिस ने छापेमारी शुरु की है। बता दें कि बीते 11 नवंबर की रात एसटीएफ लखनऊ की टीम ने थरियांव थाने में अवैध परिवहन और एंट्री के सिंडीकेट का खुलासा करते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें एक लोकेटर और ट्रक चालक क...