जौनपुर, दिसम्बर 23 -- महाराजगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के चरियाही मार्ग एक माह पूर्व बनायी गई सड़क उखड़ने लगी है। ग्रामीणों ने गुणवत्ता पर सवाल उठाया। नाराजगी व्यक्त करते हुए उखड़ी सड़क बनाने की मांग की। कहा कि सड़क का लोकार्पण नहीं हुआ है। गद्दोपुर मुख्य मार्ग से चरियाही गांव तक 500 मीटर पक्की सड़क है। वर्षो से उखड़ी थी। इसपर चलना कठिन था। मरम्मत के लिए पीडब्लूडी से धन स्वीकृत हुआ। जिसे ठेकेदार ने एक माह पहले बनाया। तब ग्रामीणों में खुशी थी कि अब सड़क बनने से आवागमन सुगम होगा। लेकिन सड़क बनने के बाद ही उखड़ने लगी। जिसकी गिट्टियां उखड़ रही हैं। ग्रामीणों ने सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाया। प्रशासन से मांग किया कि जांच कर टूटी सड़क बनाई जाए। इस संबंध में जेई मन्न लाल प्रसाद ने बताया जांच कर टूटी सड़क पुनः बनवाई जाएगी। इस समय ठंड है गिट...