गंगापार, अप्रैल 6 -- दो साल पहले मांडा सीएचसी परिसर में एक भव्य समारोह में सांसद इलाहाबाद ने सीएमओ व अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में एक आक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया था, लेकिन तकनीकी कारणों से अभी तक यह प्लांट शुरू नहीं हो पाया।लगभग दो साल पहले 21 अप्रैल 2022 को मांडा सीएचसी के नवनिर्मित भवन परिसर में लाखों के लागत से निर्मित 300 एल पीएम ऑक्सीजन जनरेशन संयंत्र का इलाहाबाद की सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने लोकार्पण किया था। लोकार्पण समारोह में तत्कालीन सीएमओ डाक्टर नानक सरन सहित तमाम प्रशासनिक अफसर व हजारों क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे। पिछले दो साल पहले लोकार्पण के बाद भी अभी तक तकनीकी खामी के चलते यह आक्सीजन प्लांट एक घंटे भी नहीं चला। हालांकि अधीक्षक डाक्टर अजीत सिंह ने बताया कि उनके पास इस समय 40 कंसंट्रेटर व आक्सीजन उपलब्ध है, लेकिन फिर भ...