वाराणसी, दिसम्बर 13 -- वाराणसी। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण की चौथी वर्षगांठ के निमित्त समूचे परिसर की भव्य सजावट की गई है। 13 दिसंबर को चार साल पूरे होने पर दो दिनी महोत्सव का आयोजन होगा। इसके अंतर्गत धाम परिसर में विविध अनुष्ठान मंदिर के अर्चकों द्वारा संपादित किए जाएंगे। प्रतिष्ठित कलाकार समूहों द्वारा तरह-तरह की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी। इस उत्सव के लिए कराई गई धाम की साज सज्जा देखते ही बनती है। परिसर में प्रकाश अलंकरण, पुष्प सज्जा के साथ ही श्रद्धालुओं की सुगमता के लिए भी विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...