वाराणसी, दिसम्बर 8 -- वाराणसी, हिटी। लोकार्पण की चौथी वर्षगांठ पर 12 से 15 दिसम्बर तक काशी विश्वनाथ धाम परिसर को रंग-बिरंगी लाइटों और सुगंधित फूलों से सजाया जाएगा। चारों दिन धार्मिक अनुष्ठान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि वर्षगांठ के मुख्य कार्यक्रम 14 दिसम्बर को होंगे। 13 दिसम्बर की पूर्वसंध्या में शास्त्रीय कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। 14 दिसम्बर को शास्त्रीय पूजन और अनुष्ठान होंगे, और बाबा को चढ़ाया गया भोग भक्तों में वितरित किया जाएगा। 15 दिसम्बर को भी शास्त्रीय गीत-संगीत के कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि लोकार्पण के बाद से अब तक 26 करोड़ श्रद्धालु धाम का दर्शन कर चुके हैं, जिसमें अकेले कुम्भ के दौरान दो करोड...