सुल्तानपुर, अगस्त 3 -- कादीपुर, संवाददाता । कटसारी के सुरेंद्र बहादुर के प्रस्तुत किए गए परिवाद के संबंध पर उप लोकायुक्त के सचिव ने पुलिस अधीक्षक, सीओ एवं कोतवाल जयसिंहपुर को नोटिस जारी किया है। कोतवाली क्षेत्र के कटसारी गांव में 2 फरवरी 2025 को ऋतिक मिश्रा पर फायर करने का आरोप लगाया गया था जिससे वह घायल हो गए थे। मामले में हुई कार्यवाही से असंतुष्ट होकर सुरेंद्र बहादुर उप लोकायुक्त उत्तर प्रदेश के यहां परिवाद दाखिल किया था। इस संबंध में उप लोकायुक्त के सचिव ने 22 जुलाई 2025 को पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह, सीओ कादीपुर विनय गौतम, जयसिंहपुर के तत्कालीन इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह को नोटिस जारी करते हुए प्रश्नगत प्रकरण के संबंध में 12 अगस्त 2025 के पूर्व अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...