गोंडा, जुलाई 26 -- मनकापुर / गोंडा। तहसील मनकापुर की ग्राम पंचायत गुनौरा में हुई अनिमितता की जांच लोकायुक्त के आदेश पर डीएम ने करवाई थी।डीएम की जांच आख्या लोकायुक्त के यहां पहुंचने पर वादी ने लोकायुक्त से शिकायत किया कि जांच आख्या में कई त्रुटियां हैं। जिस पर उप लोकायुक्त ने वादी की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुनः इस प्रकरण की जांच के लिए आयुक्त देवीपाटन मंडल को पत्र भेजकर निदर्शित किया है। कहा है कि वरिष्ठ अधिकारियों की त्रिस्तीय समिति गठित कर जांच के समय शिकायत कर्ता की उपस्थिति में जांच कराके जांच आख्या 18अगस्त तक लोकायुक्त कार्यालय को उपलब्ध कराएं। ब्लाक मनकापुर की ग्राम पंचायत गुनौरा में शिकायतकर्ता राम प्रसाद ने गंभीर आरोप लगाते हुए लाखों रूपये सरकारी बंदबांट कर घोटाला करने की शिकायत लोकायुक्त से किया था । जिस पर डीएम के फरमान पर...