बदायूं, जुलाई 20 -- बदायूं, संवाददाता। शहर के डीएम रोड निवासी सतीश चंद्र दीक्षित लंबे समय से बरेली के प्रभावशाली ठेकेदार जावेद खान से कार्रवाई की मांग को लेकर जंग लड़ते आ रहे हैं, लेकिन अब तक ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी है। सतीश ने एक बार पुन: मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कार्रवाई की गुहार लगायी है। सतीश चंद्र ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में बताया है कि लोकायुक्त द्वारा जांच में लोक निर्माण विभाग बरेली जोन के छह अभियंता दोषी पाये जा चुके हैं, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुयी है। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से बताया है कि ठेकेदार की सांठगांठ करके बरेली जोन के अभियंताओं ने उनके द्वारा डाले गये एक टेंडर को चार बार निरस्त किया और पांचवी बार एकल टेंडर अनुचित रूप से परियोजना को नौ माह विलंबित करके जावेद खान का स्वीकृत कर दिया। इ...