हाजीपुर, फरवरी 16 -- हाजीपुर। नि.सं. लोकायुक्त (बिहार) पैनल अभ्यर्थी एवं नगर के पोखरा मोहल्ला के नून गोला निवासी गोपी रमण दूबे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रजिस्टर्ड पत्र भेजकर लोकायुक्त (बिहार) नियुक्ति -2023 की प्रक्रिया पूरी करने की मांग की है। पत्र में दूबे ने कहा है कि गैर न्यायिक सदस्य नियुक्ति 2023 के लिए चयनित नामों की सूची में मेरा नाम है। वर्ष 2021 से लोकायुक्त का पद रिक्त है। पत्र में कहा गया है कि पटना उच्च न्यायालय ने दिसंबर 2023 तक नियुक्ति कर लेने का निर्देश दिया था। पत्र में आरोप है कि अभी तक नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...