हरदोई, दिसम्बर 24 -- बेंहदर। पूर्व बीइओ रतनलाल पर लगे आरोपों की जांच लोकायुक्त से कराने की मांग की गई है। लोकायुक्त को दिए गए शपथपत्र में शिकायतकर्ता शिवम मिश्रा ने तत्कालीन बेंहदर के बीइओ पर आरोप लगाते हुए कहा है कि विद्यालयों की जांच कर कुछ ना कुछ कमियां निकाल कर विधिक कार्रवाई की धमकी देकर शिक्षकों से मोटी रकम वसूलते हैं। जो शिक्षक मोटी रकम नहीं देते उन्हें प्रेरणा पोर्टल पर अनुपस्थित कर दिया जाता है। बीआरसी कार्यालय की शासन से आई धनराशि पांच लाख की बाउंड्री वॉल बनाने में बड़े पैमाने पर अनियमितता कर बड़े पैमाने पर धनार्जन किया गया। यही नहीं शासन से विद्यालयों को कंपोजिट ग्रांट के नाम से भेजी गई धनराशि में 20 से 50 फीसदी तक अवैध वसूली कर धन लाभ लिया है। शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को शिकायत की गई तो जांच अधिकारियों ने खाना पूर्ति ही क...