बिहारशरीफ, अक्टूबर 9 -- नुक्कड़ पर चुनाव : करायपरसुराय बाजार लोकाइन नदी का तटबंध बनेगा मुद्दा, जो हमारी सुरक्षा करेंगे उन्हें ही देंगे वोट इस साल 4 बार आयी बाढ़, पहली में अधिकारियों की खूब दिखी सक्रियता पर अब देखने भी नहीं आते करायपरसुराय, निज संवाददाता। चुनावी मौसम आते ही करायपरसुराय प्रखंड के हर चौक, चाय दुकान और नुक्कड़ पर एक ही चर्चा गूंज रही है-लोकाइन और भुतही नदी का तटबंध। इस साल चार बार लोकाइन व भुतही नदियों ने तबाही मचायी। कई जगह तटबंध टूटे। इससे यहां के लोगों को चार दफा बाढ़ का दंश झेलना पड़ा। पहली बार तटबंध टूटने पर अधिकारियों में काफी सक्रियता दिखी। बाद में आयी बाढ़ में किसी ने पीड़ितों का हाल-चाल भी नहीं लिया। इससे यहां के मतदाताओं में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों ने कहा बाढ़ ने 500 एकड़ से अधिक में लगी फसलों को खत्म कर दिया। सैकड़ों लोग...