बिहारशरीफ, अगस्त 24 -- लोकाइन का जलस्तर घटा पर बाढ़ की स्थित अब भी भयावह एकंगरसराय की तीन ग्रामीण सड़कों में कटाव, गाड़ियों का परिचालन बंद टूटे तटबंधों की नहीं करायी गयी मरम्मत, खेतों में तेजी से फैल रहा पानी घरों से पानी निकला पानी तो बर्बाद का मंजर देख बाढ़ पीड़ितों का कांपा कलेजा राहत कार्य नहीं चलाये जाने से लोगों में दिख रही नाराजगी फोटो एकंगरसराय बाढ़ : केलाबिगहा के खंधे में भरा बाढ़ का पानी, डूबी धान की फसल। एकंगरसराय, निज संवाददाता। प्रखड क्षेत्र में तीसरी बार लोकाइन नदी के उफान के कारण आयी भीषण बाढ़ से दर्जनों गांवों के लोग तबाह हो गए। पानी के तेज बहाव के कारण कई घर धाराशायी हो गए। सैकड़ों घरों में पानी भर था। घरों में रखे गेहूं, चावल, कपड़े व अन्य सामान बर्बाद हो गये। सैकड़ों एकड़ में लगी फसल डूब गयी है। किसान छाती पीट रहे हैं। टूट...