सहरसा, जुलाई 8 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता। मुहर्रम के मौके पर ताजिया मिलान के दौरान लोकही में हुये भगदड़ एवं मारपीट के बाद बढ़े तनाव को देख दोनों पक्षों को बिहरा थाना में बुलाकर बैठक आयोजित की गई। लोकही में पर्व के दौरान हुये इस तरह की घटना पर दोनों पक्ष के लोगों ने खेद व्यक्त करते हुये कहा कि ऐसी घटना से समाज विभक्त होता है और कलंकित भी होता है। हेडक्वार्टर डीएसपी डी पाण्डेय के समक्ष बिहरा थानाध्यक्ष इंसपेक्टर संतोष कुमार निराला ने दोनों पक्षों को समझाते हुये एक बाउंड भरवाया ताकि भविष्य में फिर से ऐसी घटना न घटे। हेडक्वार्टर डीएसपी ने दोनों पक्षों को समझाते हुये कहा कि यह इलाका हमेशा से हर पर्व में शान्ति की मिसाल बनती है लेकिन रविवार को मुहर्रम पर्व पर ताजिया मिलान के दौरान भड़गद की यह घटना काफी निन्दनीय थी। डीएसपी ने दोनों पक्षों को कड़ी...