उन्नाव, मई 15 -- उन्नाव। नारद सभी काल खंडों में देखे जाते हैं। वह लोक हित के लिए जाने जाते हैं, उनका लगातार भ्रमण जल थल आकाश तक होते रहने के उल्लेख प्राचीन ग्रंथो में हैं। व्यक्ति को स्वयं का और प्रकृति, राष्ट्र के बारे में ज्ञान बोध आवश्यक है, जिस भूमिका के निर्वाह में नारद थे। वही भूमिका आज के पत्रकारिता के क्षेत्र में होनी चाहिए। उन्नाव जनपद हिंदी पत्रकारिता का जनक रहा है। यह उद्गार राज्य सूचना आयुक्त पदुम नारायण द्विवेदी ने स्थानीय गदन खेड़ा बाईपास स्थित होटल मासकोट इन में नारद जन्मोत्सव के अवसर पर पत्रकारिता आज के संदर्भ विचार गोष्ठी में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि उन्नाव जनपद से हिंदी पत्रकारिता की अलख पश्चिम बंगाल में जगी थी। उदंत मार्तंड समाचार पत्र यही के निवासी पं जुगल किशोर शुक्ल ने पहली बार हिंदी में नारद के जन्मोत्सव के अवसर ...