भागलपुर, अक्टूबर 1 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव में भागलपुर के 1.81 लाख कम वोटर मताधिकार का उपयोग करेंगे। लोकसभा चुनाव के लिए भागलपुर जिले के 24 लाख 414 वोटरों के नाम वोटर लिस्ट में अंकित थे। लेकिन मतदाता विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के तहत एक अगस्त को जारी सूची में 2,44,612 वोटरों के नाम काटे गए थे। इसके बाद एक अगस्त को भागलपुर के कुल मतदाताओं की संख्या 21 लाख 57 हजार 225 पाया गया। चूंकि बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम काटे गए थे, इसलिए दावा-आपत्ति का मौका दिया गया था। जो जांचोपरांत 30 सितंबर को 22 लाख 18 हजार 492 पाया गया। ये नाम वैध मतदाताओं के हैं। जिन्हें बिहार विधानसभा चुनाव में वोट डालने का अधिकार प्राप्त होगा। बता दें कि दो अगस्त को प्रेस वार्ता में डीएम ने जानकारी दी कि एसआईआर के बाद एक अगस्त को 2...