दिल्ली, दिसम्बर 11 -- संसद का शीतलकालीन सत्र चल रहा है। इस दौरान लोकसभा और राज्यसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिल रही है। सत्र के दौरान लोकसभा में 'वोट चोरी' के मुद्दे पर फिल्म अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत बोल रही थीं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर नाराजगी जताई, लेकिन अचानक एक विदेश महिला से माफी मांगने लगीं। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या और कंगना रनौत अचानक माफी क्यों मांगने लगीं। कंगना रनौत ब्राजीलियन मॉडल से माफ़ी मांग रही हैं।कह रही हैं- मैं पूरी भारतीय संसद भवन की ओर से माफ़ी माँगती हूँ😬 pic.twitter.com/z0iZAzjdGA— Govind Pratap Singh | GPS (@govindprataps12) December 10, 2025 बता दें कि बीते दिनों लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने ह...