नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- लोकसभा में सभी दलों ने उचित माहौल न होने के चलते प्रदूषण पर नहीं की चर्चा ------------- -सरकार ने चर्चा न होने के लिए विपक्ष के व्यवहार को ठहराया जिम्मेदार ------------ नईदिल्ली। विशेष संवाददाता दिल्ली समेत एनसीआर में वायु प्रदूषण को लेकर लोकसभा में होने वाली चर्चा अनुकूल माहौल न होने के कारण नहीं हो सकी। सभी दलों की सहमति से यह तय किया गया कि सदन का माहौल प्रदूषण जैसे संवेदनशील मुद्दे पर चर्चा के लिए अनुकूल नहीं है। हालांकि संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजीजू ने इसके लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि विकसित भारत-जी राम जी विधेयक पर चर्चा के दौरान कुछ विपक्षी सांसदों ने अस्वीकार्य व्यवहार किया। लोकसभा में बीते सप्ताह नेता विपक्ष राहुल गांधी ने प्रदूषण के मुद्दे पर चर्चा की मांग की थी। सरकार भी इस पर सहमत थी। लो...