नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। लोकसभा में अगले सप्ताह सोमवार को वंदे मातरम और मंगलवार को चुनाव सुधारों पर चर्चा करने पर सहमति बन गई है। यह फैसला लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में हुई कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक में लिया गया। इससे पहले, दिनभर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच बैठकों का दौर चला और विपक्ष इस बात पर अड़ा रहा कि चुनाव सुधार और एसआईआर पर चर्चा पहले कराई जाए। विपक्ष ने यह भी प्रस्ताव रखा कि यदि सरकार चुनाव सुधारों पर चर्चा की तारीख की घोषणा कर दे, तब वह वंदे मातरम पर चर्चा के लिए तैयार होगा। आखिरकार सरकार ने वंदे मातरम पर चर्चा की तारीख घोषित की, जिसके बाद गतिरोध समाप्त हुआ। बैठक में फैसला हुआ कि राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की रचना के 150 वर्ष पूरे होने पर सोमवार को सदन में विशेष चर्चा होगी, जिसकी शुरुआ...