सीवान, दिसम्बर 9 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर लोकसभा में हुई विशेष चर्चा ऐतिहासिक रही। उन्होंने बताया कि चर्चा की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा व्यक्त किए गए विचारों ने इस राष्ट्र प्रेरक गीत के इतिहास की कई महत्वपूर्ण सच्चाइयां देश के सामने रखीं। सांसद ने इसे देश की 140 करोड़ जनता और लोकसभा के लिए गर्व का दिन बताया। सांसद ने कहा कि वंदे मातरम् भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के हर चरण में जन आंदोलन का प्रेरणा स्रोत रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री के वक्तव्य का उल्लेख करते हुए कहा कि वंदे मातरम् गीत के मूल स्वरूप और उसके ऐतिहासिक संदर्भों पर जो तथ्य सामने आए, वे युवाओं और जनता के लिए जानने योग्य हैं। सांसद के अनुसार प्रधानमंत्री ने चर्चा के दौरान यह भी बताया...