नई दिल्ली, जनवरी 20 -- लोकसभा में लेटलतीफ सांसद नही लगा पाएंगे हाजिरी सदन के बाहर से हाजिरी रजिस्टर हटेगा, सीट पर पहुंचकर ही डिजिटल अटेंडेंस नई दिल्ली मदन जैड़ा संसद का बजट सत्र शुरू होने वाला है जिसमें लोकसभा सचिवालय सांसदों की हाजिरी को लेकर एक नई शुरुआत करने जा रहा है। अब सांसदों की हाजिरी सदन के भीतर सीट में बैठकर ही डिजिटल तरीके से लग पाएगी। यदि कोई सांसद देरी से सदन में पहुंचता है और तब तक हंगामे या किसी और वजह से सदन दिन भर के लिए स्थगित हो जाता है तो फिर माननीय की हाजिरी नही लग पाएगी और उन्हें एक दिन के वेतन-भत्ते से हाथ धोना पडे़गा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला चुनींदा पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हम यह प्रावधान करने जा रहे हैं कि सदन में पहुंचकर ही हाजिरी भरी जाएगी। अभी तक सदन के बाहर हाजिरी के लिए जो रजिस्टर होता था, अब उसे हटा दे...