बदायूं, अक्टूबर 1 -- बदायू में रिंग रोड स्वीकृति होने के बाद श्रेय लेने को खींचतान शुरू हो गई है। केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने रिंग रोड को उनकी ड्रीम प्रोजेक्टर और बदायूं की जनता के लिये सौगात बताया था। वहीं बदायूं के सपा सांसद आदित्य यादव ने सात महीने पहले संसद में केंद्र सरकार व सड़क परिवह मंत्री न नितिन गड़करी से रिंग रोड़ की मांग करते हुये जाम से मुक्त दिलाने की मांग की थी। सांसद आदित्य यादव ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें वह लोकसभा में रिंग रोड मंजूरी का मुद्दा उठा रहे हैं, यह वीडियो 12 मार्च 2025 का है। मंडल का पहला रिंग रोड बदायूं में बनने का रास्ता साफ हो चुका है, जल्द ही एनएचएआई द्वारा डीपीआर तैयार करने का काम शुरू किया जाएगा। रिंग रोड मिलना बदायूं की जनता के लिए किसी बड़ी सौगात से कम नहीं है। रिंग रोड बनने से जहां शहर का...