खगडि़या, दिसम्बर 19 -- खगड़िया । हिन्दुस्तान संवाददाता सांसद श्री राजेश वर्मा गुरुवार को लोकसभा में अपने क्षेत्र से जुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी के समक्ष खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्गों की बदहाल स्थिति और लंबित परियोजनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त की। सांसद श्री राजेश वर्मा जी ने कहा कि पटना से बेगूसराय तक फोरलेन सड़क का निर्माण पूर्ण हो चुका है, लेकिन इसके आगे खगड़िया से पूर्णिया तक की सड़क अत्यधिक दबाव वाली है, जिस पर रोज़ाना भारी यातायात रहता है। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से आग्रह किया कि इस महत्वपूर्ण मार्ग को फोरलेन में परिवर्तित करने का कार्य कब तक प्रारंभ होगा? इस पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सदन में आश्वासन दिया कि खगड़ि...