पूर्णिया, फरवरी 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। लोकसभा में बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने राज्य में बढ़ते अपराध, माफिया राज और पुलिसिया अत्याचार को लेकर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध और पुलिस की बर्बरता चरम पर है, जिससे आम जनता परेशान है। सांसद पप्पू यादव ने अपने संबोधन में कहा, बिहार में लगातार पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज, माफियाओं का जुल्म और अपराधियों की मनमानी बढ़ती जा रही है। सासाराम के सांसद मनोज राम पर जातीय आधार पर हमला किया गया। मुजफ्फरपुर में पुलिस ने छात्रों की बेरहमी से पिटाई की। हमारे सांसदों और धार्मिक गुरुओं तक को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि बिहार में 39 से अधिक मॉब लिंचिंग की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं ...